पलिया में गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत पर शहीदी नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। असम से प्रारंभ हुई यह यात्रा 23 राज्यों से होते हुए बीते गुरुवार महंगापुर स्थित नानक प्याऊं गुरुद्वारा पहुंची थी। वही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी प्रसाद वितरण कर पेश की मिसाल।