बांसवाड़ा ज़िले के गढ़ी गाँव के मध्य स्थित,अर्जुनेश्वर महादेव मन्दिर में श्रावण मास के अंतिम दिन शनिवार को शिव चालीसा का चालीस पाठ एव नगर भोज,का आयोजन किया गया। शाम 4बजे मिली जानकारी अनुसार आपको बता दे कि, गढ़ी का अर्जुनेश्वर शिवालय रियासत काल का प्राचीन मंदिर है,इस मंदिर में श्रावण मास के अंतिम दिन करीबन 50 वर्षो से शिव चालीसा के 40 पाठ कायह क्रम आज भी जारी हे।