बड़वानी जिले में डायल-100 सेवा को अपग्रेड करते हुए नए वाहनों के साथ 112 सेवा शुरू की जा रही है। अब 1 सितंबर से आपको FRV डायल 100 की जगह डायल 112 करना होगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बदलाव के तहत बड़वानी जिले को 13 नए वाहन प्रदान किए हैं। जिसका संचालन 1 सितंबर से शुरू होगा फिलहाल यह सभी वाहन डीआरपी लाइन में खड़े हैं जो सुविधाओं से सैल हो रहे हैं।