एसएसपी के निर्देश पर फिरोजाबाद पुलिस ने जनशिकायतों के जल्द और निष्पक्ष निपटारे के लिए एक खास अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिसकर्मी खुद शिकायतकर्ताओं के पास पहुंचे और मौके पर ही 23 शिकायतों का समाधान किया। इस पहल का मकसद शिकायतों के निपटारे में तेजी लाना और पारदर्शिता बनाए रखना है। पुलिस के इस कदम से लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।