मृतका के पति रग्घू पुत्र रमेश के अनुसार फर्श पर सो रही उसकी पत्नी पूनम को रात 10बजे सर्प ने ड्स लिया,जिसके बाद वह एक गांव से दूसरे गांव ओझा से झाड़ फूक के लिये पत्नी को ले रात भर घूमता रहा,सुबह होते होते पूनम बेहोश हो गई दोपहर लगभग 1बजे पूनम को CHC में भर्ती करवाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया,हालांकि मृतिका के पति ने PM व जांच करवाने से इनकार किया है।