गोंडा में RPF ने खोरहसा निवासी टिकट दलाल अफताब खान को गिरफ्तार किया। अभियुक्त अवैध रूप से दो IRCTC पर्सनल आईडी से ई-टिकट बनाकर ₹200-300 अतिरिक्त लेकर यात्रियों को बेच रहा था। जांच मे उसके पास से 12 ई-टिकट कीमत ₹22,516.07 व एक मोबाइल बरामद हुआ। मंगलवार 12 बजे RPF इंस्पेक्टर ने बताया आरोपी के खिलाफ धारा 143 रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।