हथुआ से अपहरण किये गए 12 वर्षीय सत्यम 15 दिनों बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपने घर लौट आया है लेकिन घर लौट के बाद उसने जो खुलासा किया है वह चौकाने वाला है हमने इस विषय पर 12 वर्षीय सत्यम से गुरुवार की शाम 4:10 बातचित किया, घटना को लेकर जो जानकारी सत्यम ने बताई वह चौकाने वाले है. उससे ऐसा लगता है कि गोपालगंज में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है.