खमरिया थाने मे ईस्टलैंड नीवासी मो जावेद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह दाहिने हाथ से विकलांग है फैक्ट्री मे काम करता है।बड़े भाई मो जफर जो मूकबधिर है उसके साथ रहते है वही साथ मे चाचा अकबर भी रहते है।रविवार सोमवार की मध्यरात्रि 12.30 बजे चाचा घरेलू बातो को लेकर भाई को गालियां देने लगे।भाई ने इसारो मे गलिया देने से मना किया तो चाचा ने हाथ मुक्के,डंडे से मारपीट की।