चौरीचौरा थानाक्षेत्र के शत्रुघनपुर लोनिया टोला निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी माता दुखनी देवी तीन दिन पूर्व ऑटो से सवार होकर अपनी पुत्री के घर कैथवलिया जा रही थी। डुमरी खास चौराहे के पास ऑटो चालक साइड में करके सवारी उतार रहा था तभी तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दिया।