यदि सड़क पर चल रहे है तो जर्जर पेड़ों से सावधान हो जाइए, नहीं तो जान जा सकती है। ऐसा ही एक मामला सैयदराजा नगर से आया है बीते रविवार की शाम सवारियों से भरी एक चलती ऑटो पर जर्जर पेड़ गिर गया, ऑटो चालक सहित चार सवारियों को गंभीर चोट आई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सोमवार सुबह थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।