कोडरमा रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने 27 वर्षीय प्रदीप प्रसाद को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। उसके बैग से 750 मिली की 5 व 375 मिली की 8 बोतलें रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की बरामद हुईं। कुल 6750 मिली शराब की कीमत 7380 रुपये आंकी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया गया।