सिवनी पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देश पर दरमियानी रात नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में SDOP थाना प्रभारीयो समेत 99 जवानों की टीम ने सघन गश्त की। ऑपरेशन में 6 स्थायी वारंटी 47 गिरफ्तार वारंटी तामील किये गए। वहीं 100 निगरानी और गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई।