सिलवानी में गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से सोमवार शाम सिलवानी थाना परिसर में डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पूनम सविता ने की। बैठक में थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए स्पष्ट किया कि झांकियों में अधिकतम दो साउंड बॉक्स का ही उपयोग किया जा सकेगा।