रेखा गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य बरशैणी वार्ड ने वीरवार दोपहर 1 बजे कहा की जिला कुल्लू इतनी बड़ी आपदा आई है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर आपदा के दौरान भी राजनीति कर रहे हैं। रेखा ने कहां की कुल्लू कई जगह अभी सड़क बहाल करने के कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिया गांव में फुल लगना था वो अभी तक नही लगा।