चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने किया। शिविर में 350 मरीजों ने पंजीकरण कराया और उन्हें उचित परामर्श व दवा उपलब्ध कराई गई। सेंगर ने कहा कि पहले मानसिक रोगियों को झांसी और ग्वालियर जाना पड़ता था, लेकिन अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।