म्योरपुर थाना क्षेत्र के डड़िहरा गांव और बभनी थाना क्षेत्र के घघरा गांव में बुधवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से डड़िहरा गांव में 26 वर्षीय प्रियंका देवी पत्नी अजय यादव गंभीर रूप से झुलस गयी।घटना के समय वह आंगन में बर्तन मांज रही थी।