पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी वाहिद ने बताया कि उसका बड़ा भाई साजिद कार मिस्त्री है। वह कार लेकर आया और खड़ी कर दी। इस दौरान मोहल्ले के ही चांद खा की भी कार खड़ी थी। आरोप है कि हल्की सी कार कार में टच हो गई। इस दौरान चांद खा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज कर घर में घुसकर वाहिद व उसके परिजनों के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गया।