पुलिस ने चिट्ठा तस्करी करते 2 जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी अमर सिंह ने गश्त के दौरान सोमवार शाम 5 बजे रतनपुरा रोही से दोनों को गिरफ्तार कर इनके पास से 11.21 ग्राम चिट्ठा बरामद किया है। पुलिस ने इनके द्वारा सप्लाई में काम लिया जा रहा दुपहिया वाहन आर जे 31 एस के 4118 जब्त किया है। छिंदो व गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है।