शिकोहाबाद के उरमुरा किरार गांव स्थित पुराने टायर से तेल निकालने वाली एसएमवीडी फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब एक बजे भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। टायरों की कतरन धू-धू कर जल उठी, जिससे उठी ऊंची लपटें और काला धुआं करीब दो किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगा।