खबर बगहा से जहां चर्चित टीपू पांडे हत्या कांड में ठेकेदार गुड्डू गुप्ता की उम्र कैद की सजा मिली है त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रसिद्ध ठेकेदार गुड्डू गुप्ता उर्फ चंद्र प्रकाश गुप्ता को बगहा ए डीजे मानवेंद्र मिश्रा की अदालत ने आजीवन करवास और एक लाख रुपए की जुर्माना की सजा सुनाया हैं,मंगलवार शाम 5 बजे करीब जानकारी दी गई हैं