गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा के पास एक दुखद सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही संदीपन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा!