तहसील बेहट के रायपुर मे जेई के नेर्तत्व मे बिजली विभाग टीम ने चेकिंग अभियान चलाया है l जिसके तहत दो दर्जन के करीब बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी है l विभाग की कार्रवाई से बकायेदारों मे हड़कंप मचा रहा है l जेई विशाल, रवि बाबू, गययूर, लोकेश, नीरज, दिलदार, रजत आदि टीम मे मौजूद रहे हैँ l