महेशपुर प्रखंड के अभूआ गांव के बीचों बीच गुजरने वाली पगला नदी के समीप जंगली जानवर (तेंदुआ) दिखने की सूचना से गांव में दहशत का माहौल है. लोग तेंदुआ के पंजे का निशान देखकर और भी डरे हुए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. जानकारी के अनुसार महेशपुर - अभूआ गांव के पगला नदी के समीप खेत की ओर गांव के ही दो महिला गई हुई थी.