किसानों के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचंद्र चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत वर्तमान निष्क्रिय खातों का पुनः सत्यापन करने एवं नए खाते खोलने के लिए 01 सितम्बर को गगवाना (बैजूपाडा), कालीपहाडी (दौसा) , उकरूंद (महवा) एवं अचलपुरा (सिकंदरा) के अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए जाएंगें।