दो मवेशी चोरों को महुआडांर थाना क्षेत्र के चुटिया ग्राम के ग्रामीणों ने बीते बुधवार की रात 1:00 के करीब दबोचा, गुरुवार की सुबह 10:00 बजे महुआडांर थाना पुलिस को सोपा। जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार मवेशी चोरों की संख्या कुल 5 थी, जब दो पकड़े गए तो तीन अन्य मवेशी चोर भाग गए।