शनिवार को दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी, बागबाहरा में कपड़ा दुकान के सामने से बाइक चोरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। वार्ड-7 मेन रोड निवासी पराग अग्रवाल की टीवीएस स्पोर्ट बाइक (सीजी 06 जीटी 5988) उनके कपड़ा दुकान के बाहर से चोरी हो गई। 20 अगस्त की रात दुकान बंद करने के बाद उन्होंने बाइक बाहर खड़ी की थी। सुबह देखने पर बाइक गायब मिली।