ग्राम नोगुवां में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है। जिसको लेकर पंडोखर पुलिस ने एक पक्ष के 02 ओर दूसरे पक्ष के 03 लोगों पर मामला दर्ज किया है। शनिवार दोपहर 12 बजे गोंदन पुलिस ने बताया कि घर नोगुवां निवासी राधा चरण पचौरी व देवी सिंह कुशवाहा के परिवार के बीच रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था।