राज जोशी व अंशू जोशी जोकि चचेरे भाई हैं और एक ही घर में रहते हैं विगत शनिवार को विद्यालय न जाने और रविवार को घर में न पढ़ने को लेकर दोनों बच्चों को पिता के द्वारा डांटा गया था, जिससे नाराज होकर दोनों बच्चे रविवार शाम को किसी को भी बिना बताए घर से भाग गए, पुलिस ने हरगांव स्थित गौरी शंकर मंदिर से बच्चों की सकुशल बरामदगी कर बच्चों को परिजनों को सौंप दिया।