सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा चौकी के भड़हरी गाँव के पण्डितन का पुरवा का रहने वाला दानी तिवारी ने अझुवा पुलिस को तहरीर और उसकी बाइक चोरी की घटना की फुटेज दी है।बताया सोमवार रात दोस्त को ड्राप करने साखा गया था।शराब की दुकान के पास गाड़ी खड़ी किया था।कार सवार आए और उसकी बाइक ले गए।पुलिस ने कार चालक को मंगलवार को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दिया है।