मलिंग नाला समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर शुक्रवार सुबह करीबन 8:50 बजे के आसपास बड़ी दरार आई है।ऐसे में BRO द्वारा इस बड़ी दरार में मिट्टी भरी जा रही है।ताकि वाहनों को आवाजाही में दिक्क़ते न हो।वहीं सड़क के बीचोबीच बड़ी दरार आने से सड़क के गिरने का खतरा भी बना हुआ है।ऐसे में मौके पर वाहन चालक एहतियात बरतकर सफर कर रहें है।क्योंकि मौके पर खतरा बना हुआ है।