मझवा विधायक के वाहन में अधिवक्ता के वाहन से टक्कर हो गई। इसके बाद विधायक के गनर और ड्राइवर ने अधिवक्ता से 1500 रुपया हर्जा के रूप ऑनलाइन ट्रांसफर कराया। पीड़ित अधिवक्ता प्रतीक पांडेय का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्होंने मझवा विधायक से बताया कि वह उनके क्षेत्र के वोटर हैं। इसके बावजूद उनसे हर्जा लिया गया।