भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यकारी एजेंसी एनआरईपी के द्वारा विधायक मद से 9 लाख रुपए की लागत से बनाये जाने वाले उतरी भरनो सामुदायिक भवन का बुधवार क़ो सिसई के विधायक जिग्गा सुसारण होरो द्वारा पहान पूजारों के साथ विधिवत पूजा अर्चना और नारियल फोड़ कर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।इस मौके पर विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने लोगो को संबोधित भी किया।