तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मित्र के द्वारा गृहमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर कहां सांसद महुआ मित्र ने जो बात कही है उनका थीम तो बिल्कुल ठीक है लेकिन उनकी बात कहने के अल्फाज गलत है गृहमंत्री के लिए ऐसी बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह हम सब के गृहमंत्री है हां यह जरूर है कि गृहमंत्री को घुसपैठियों के घुसने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि हम घुसपैठ नहीं रोक पाए।