भिलंगना ब्लाक के जंगलों में लगी आग से सैकड़ो हेक्टेयर वनभूमि जलकर खाक हो गई।हालंकि वन विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है,लेकिन आग तेजी से फैलती जा रही है।सैकड़ो हेक्टेयर में फैली वनाग्नि से जंहा पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए तो वंही जंगली जानवरों की भी जा पर बन आई है तथा वे सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे है।