माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव कंजड़ पुरवा मजरा दौलतयारपुर में तारा के खाली पड़े मकान में एक युवक का शव सोमवार रात पड़ा मिला।शव की शिनाख्त गुड्डू पुत्र पच्चा निवासी गौरा के रूप में हुई।गांव वालों ने बताया कि युवक शराब पीने का भी आदी था और वह अविवाहित था।गौरा के प्रधान धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के परिजन दिल्ली में रहते है