गुरुवार को 8 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है।त्रिमुहानी घाट पर क्रेन से दुर्गा प्रतिमा को उठा कर घाट के अंदर विसर्जित किया जा रहा था। तभी अचानक क्रेन का पट्टा टूट जाने के कारण प्रतिमा नीचे गिर गया,जिसे प्रतिमा खंडित हो गई।समिति के पदाधिकारी और प्रशाशन के बीच घंटों बवाल होता रहा।