बुधवार शाम 6:30 बजे मंडी समिति में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हरियाणा की मशहूर शाही खजाना चावल कंपनी की लीगल टीम, कर्मचारी पुलिस के साथ मंडी समिति पहुंचे और एक चावल कारोबारी की आढ़त पर छापा मारा। कंपनी का आरोप है कि असली चावल पर नकली पैकिंग कर उनके ब्रांड नाम से बाजार में बेचा जा रहा था।