टॉडगढ़ काबरा। सोमवार शाम 6 बजे दो दिन से हो रही तेज बारिश ने क्षेत्र में जहाँ राहत का माहौल बनाया, वहीं काबरा गाँव का ऐतिहासिक तालाब 40 साल बाद छलक उठने से ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अंग्रेजों के समय बना यह तालाब गाँव की पहचान रहा है। तालाब की एक विशेष चट्टान का रंग ‘काबरा कलर’ कहलाता था, इसी के आधार पर गाँव का नाम ‘काबरा’ पड़ा। ग्रामीणों का क