दरअसल शाहजहांपुर में गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। आज फिर दियूनी बैराज से गर्रा नदी में 6494 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके अलावा कटना नदी जोकि तहसील तिलहर क्षेत्र में घर नदी में मिलती है उसमें 10000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके अलावा गर्रा नदी में पीलीभीत में मिलने वाली खखरा नदी में भी 400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।