गयाजी शहर में मंगलवार की देर शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यायालय के बाहर से स्टांप भेंडर लक्ष्मण अग्रवाल के पास रखे 20 लाख रुपए से भरी स्टांप पेपर के थैले को बाइक सवार अपराधी छीनकर फरार हो गये। स्टांप पेपर लेकर भागते अपराधियों की फूटेज भी सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जानकारी आज दिनांक 2 सितंबर मंगलवार की शाम 8:30 में पीड़ित द्वारा दी गई है।