नवादा जिले के नरहट रोड में MLC अशोक यादव से खनवां की मुखिया सहित तमाम लोगों ने मुलाकात किया है। जहां मुलाकात के दौरान जनहित की मुद्राओं की समस्या पर आवेदन दी गई है आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की गई है। वीडियो देते हुए 10:00 बजे जानकारी मंगलवार को दी गई है।