कुटुंबा थाना क्षेत्र के खपिया गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। छत के रास्ते चार से पांच की संख्या में चोर उक्त गांव निवासी युगल सिंह के घर में घुसे तथा कमरे में रखें अलमीरा का ताला तोड़कर लाखों का सोना व चांदी का आभूषण तथा 12 हजार रुपए नगदी गायब कर दिए।