डिंडौरी जिले के भलखोहा गांव में 2 दिन से लापता किशोरी सारिका आर्मो की संदिग्ध परिस्थितियों में कुंआ के अंदर लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना मिलते हैं मौके पर गाडासरई पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला दरअसल गाडासरई पुलिस ने शव का पंचनामा बनाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में पीएम करा गुरुवार शाम 4:00 बजे शव परिजनों को सौपा ।