उदयपुर। कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने 15 से 19 सितम्बर तक होने वाले राज्य स्तरीय जनजाति स्काउट-गाइड शिविर की तैयारियों की समीक्षा की। शिविर में प्रदेशभर से 600 प्रतिभागी जुड़ेंगे। बैठक में बिजली, पानी, चिकित्सा, आवास, भोजन, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं पर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।