जनपद के सिधौली क्षेत्र में आगामी धार्मिक आयोजनों को लेकर सिधौली थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ था। इस बैठक में सभी धर्म गुरुओं से पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आपसी सोहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। इस दौरान पुलिस के द्वारा किए गए इंतजामों की भी जानकारी प्रदान की गई है।