सतना के सोहौला कन्या छात्रावास में करीब 30 छात्राएं वायरल बुखार से पीड़ित हो गई, जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । खतरे को भांपते हुए छात्रावास प्रबंधन सोमवार की सुबह 11 बजे सभी छात्राओं को सतना जिला अस्पताल लाकर डाक्टर से चेकअप कराया है दवाइयां भी दिलाई हैं । डॉक्टर ने छात्राओं को बुखार से बचने उपाय और बुखार से पीड़ित होने पर एहतियात भी बताया हैं ।