पाकुड़ डीटीओ के निर्देश पर महेशपुर पुलिस ने डीएवी पब्लिक स्कूल बस को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार महेशपुर क्षेत्र में संचालित प्राइवेट स्कूलों में चलाई जा रही बस व अन्य वाहन जर्जर व बिना कागजात की चलाई जा रही है. जिसको लेकर पाकुड़ डीटीओ को लगातार सूचना मिल रही थी कि महेशपुर के कई प्राइवेट स्कूली वाहनों का कागजात फेल है.