मधुपुर से अपने घर लेड़वा लौट रहे मंतोष दास, ग्राम लेड़वा, थाना पाथरोल निवासी,7 सितंबर को दिन के करीब 12 बजे सलैया जंगल के पास बदमाशों के गिरोह का शिकार हो गए। लगभग 8 से 10 लोगों ने उन्हें घेर कर रोका, गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उनका मोबाइल छीन लिया।इसके बाद उन्हें एक सुनसान घर में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिया।बदमाशों ने उनके साथ मारपीट का वीडियो बनाया।