बाग थाना क्षेत्र से बिते दो माह पहले युवती का पता नहीं चलने पर परिजनों के द्वारा पुलिस थाना बाग में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी मामले में पुलिस थाना बाग से आज दिनांक शुक्रवार को शाम को मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15/6/2025 को 24 वर्षीय पिडिता को आरोपी सुनील पिता हतरिया निवासी थाना क्षेत्र कुक्षी जबरन मोटर सायकल पर बैठाकर अपने घर से गुजरात जामनगर दरुङ ले गया।