भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में स्थित प्रकाश मेडिकल स्टोर से उचक्कों ने शॉपकीपर को झांसा देकर तीन हजार रुपये उड़ा लिए। घटना 24 सितंबर की रात करीब 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार, तीन युवक दुकान पर पैंपर खरीदने के बहाने पहुंचे। दुकानदार जैसे ही सामान लेने गया, एक युवक ने कैश बॉक्स खोलकर नकदी निकाल ली। दुकानदार को बाद में चोरी का पता चला।